Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दुख ने मुझको जब-जब तोड़ा, मैंने अपने टूटेपन

White दुख ने मुझको
जब-जब तोड़ा,
मैंने
अपने टूटेपन को
कविता की ममता से जोड़ा,

जहाँ गिरा मैं,
कविताओं ने मुझे उठाया,
हम दोनों ने
वहाँ प्रात का सूर्य उगाया।

©RJ VAIRAGYA
  #poerty #rjharshsharma