Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रदूषण की रामायण - 1 दूध की थैली 99% रिसायकल नह

प्रदूषण की रामायण  - 1

दूध की थैली 99% रिसायकल नहीं हो रही !
करोड़ों में इनकी बढ़ोतरी हरेक दिन हो रही !!

पर्यायों पर क्रमानुसार करें पहला विचार इस प्रकार !
होटल कैन्टीन मिठाई दुकानों पे बंदी का प्रहार !!

स्टील के 10-20 लीटर की टंकियों में आये दूध !
आज आधा आधा लीटर की थैलियों में लेते दूध !!

दूसरे हम 500 लीटर के स्टील टैंक छोटे टेम्पो में !
सोसायटी में जा, घर घर पहुंचे दूध स्टील के बर्तनों में !!

सरकारी गायरान भूमि ग्वालों को अल्प किराये पे दें !
इस तरह दूध उपभोक्ता के समीप ही उपलब्ध कर लें !!

पानी बोतल की बंदी तुरंत करें !
स्टील बोतल नागरिक घर से लेकर निकले !!

मुफ़्त/अल्पशुल्क में पानी बोतल भरने के हो इंतज़ाम !
तभी सम्भव प्लास्टिक पानी बोतल प्रदूषण की रोकथाम !!

- आवेश हिंदुस्तानी 5.6.2022

©Ashok Mangal #Pollution 
#PollutionControlDay 
#environment 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
प्रदूषण की रामायण  - 1

दूध की थैली 99% रिसायकल नहीं हो रही !
करोड़ों में इनकी बढ़ोतरी हरेक दिन हो रही !!

पर्यायों पर क्रमानुसार करें पहला विचार इस प्रकार !
होटल कैन्टीन मिठाई दुकानों पे बंदी का प्रहार !!

स्टील के 10-20 लीटर की टंकियों में आये दूध !
आज आधा आधा लीटर की थैलियों में लेते दूध !!

दूसरे हम 500 लीटर के स्टील टैंक छोटे टेम्पो में !
सोसायटी में जा, घर घर पहुंचे दूध स्टील के बर्तनों में !!

सरकारी गायरान भूमि ग्वालों को अल्प किराये पे दें !
इस तरह दूध उपभोक्ता के समीप ही उपलब्ध कर लें !!

पानी बोतल की बंदी तुरंत करें !
स्टील बोतल नागरिक घर से लेकर निकले !!

मुफ़्त/अल्पशुल्क में पानी बोतल भरने के हो इंतज़ाम !
तभी सम्भव प्लास्टिक पानी बोतल प्रदूषण की रोकथाम !!

- आवेश हिंदुस्तानी 5.6.2022

©Ashok Mangal #Pollution 
#PollutionControlDay 
#environment 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat