Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कभी अंजान राहों में मैं अकेली चली जाती हूँ, रा

जब कभी अंजान राहों में 
मैं अकेली चली जाती हूँ,
रास्तों को याद रखने की हिदायत 
मैं ख़ुद को ही दिए जाती हूँ,
कोई बुरी मंशा से देखें तो,
तो उसे सबक सिखाती हूँ,
मैं ख़ुद अपनी रक्षक बन जाती हूँ,
उस वक़्त मैं ख़ुद को
 बहुत मज़बूत पाती हूँ।

©Pushpa Sharma "कृtt¥"
  #DarkCity #अंजान_राहों_पर #हिदायत #खुद_को_बहुत_मज़बूत #नोजोटो #नोजोतोहिन्दी