बचपन से समझाया जाता है कि-- सभी से प्रेम करो। निश्वार्थ प्रेम करो। मैंने तो ये जाना है कि प्रेम सभी से किया जाता है। किसी व्यक्ति विशेष के साथ लगाव आसक्ति या मोह की श्रेणी में आता है। दुःख और आँसूओं की बजह का प्रमुख कारण मोह और अशक्ति ही है। प्रेम केवल सुख और सहजता देता है। मुक्ति का प्रमुख मार्ग है। आसक्ति और मोह बन्धन हैं--- मृत्यु के बाद भी वह पीछा नहीं छोड़ती इच्छाओं का सबसे ताकतवर रूप यही है। #cinemagraph #पाठकपुराण #प्रेम #आशक्ति #मोह #yqdidi #yqhindi