Happy international women's dy झेल कर अत्याचार अपनों के ही, बो हरदम आगे बड़ती रही है... कभी बेटी , कभी बहू और मां भी, सहर्ष बनती रही है... खेद नहीं करती बो,अपने औरत होने पर, हर युग में बो इतिहास रचती रही है... कम ना समझे ये जमाना ताकत एक नारी की, बो सदैव अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रही है.. खेद नहीं है उसे एक औरत होने पर, टूट कर भी बो हर दम संभलती रही है... दी है भगवान ने ही सारी अपार शक्तियां उसे ही, अपने हर स्वरूप में बो परिपूर्ण रही है... ना समझे कमजोर उसे दुनियां, बो हर क्षेत्र में विजय पताका फहराती रही है..(सरस k) #iwd2020 #wonderwomen #narishakti