ग़ाफ़िलियत जिंदगी में किसी दुर्घटना का सबब बन सकती है, इसलिए जिंदगी में हर काम सोच समझ कर ही करना चाहिए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ग़ाफ़िल" "Gaafil" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है असावधान, निश्चेत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है negligent. अब तक आप अपनी रचनाओं में असावधान शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ग़ाफ़िल का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- आँखों से वो कभी मिरी ओझल नहीं रहा ग़ाफ़िल मैं उस की याद से इक पल नहीं रहा