तुम्हारी बातों ने, एक अजीब सी जादू दिखायी है खोयी थी मैं किसी अन्जान राहों में, अधूरी ख्वाहिशों के साथ ,तन्हाँ-तन्हाँ न जाने कब तूने थाम लिया हाथ मेरा तन्हाइयों में हरदम निभाया साथ मेरा, मेरे सपनों को अपना बना कर मोहब्बत की धुन से इसे सजा कर फिर मेरे हाथों में इसे थमाया तितलियों सा पंख लगाकर उड़ना हमें सिखाया || 🙏Thanks Dear 🙏 ©Ayesha Aarya Singh #sapne #love #Butterfly #butterflypoetries #nojotohindipoetry #Ayesha #poem✍🧡🧡💛 #Dreams🙇♀