Nojoto: Largest Storytelling Platform

❤गांव❤🏠 गांव की वसुधा भी स्नेहिल है एवं है अपरिमि

❤गांव❤🏠
गांव की वसुधा भी स्नेहिल है एवं है अपरिमित,
सूरज की पहली किरणें यहाँ करता है मुख-मंडल ओजित,
सुप्रभात की बेला में यहाँ भँवरे गाते सुंदर गीत,
आमों की डाली पर बैठी कोयलें करती वातावरण गूँजीत,
मधुर स्वरों में गीत सुनाकर करती तन-मन को हर्षित,
तितलियों के मीत-प्रीत यहाँ करती बागों को सुरभित,
और रंग-बिरंगी पुष्पों की खुशबू करती पर्यावरण सुगंधित,
पंछियों के कलरव कानों में गूँजते,अहा!कितना अद्भुत है प्रकृति,
कलकल करती नदियाँ यहाँ समझाती हमें जीवनगति,
पेड़ हरे-भरे देता है हमें वायु एकदम प्रदूषण रहित,
और लहराती फसलें खेतों को करती है शोभित,
इतने मनमोहक प्रकृति पर करते हैं हम तन-मन अर्पित,
बृह्ममुहूर्त में यहाँ सब जाग जाते,होता है जिससे शरीर का हित,
स्त्रीगण की टोली सुबह मंदिर को जाती,करती हैं वो पूजा नित,
देवालयों की सांझ-आरती सुन,मन-मस्तिष्क को होती है शांति की अनुभूति,
इन सारे सकारात्मकता के कारण होता है सबका भाग्य उदित,
बड़े-बुजुर्गों की हँसी-ठिठोली करता है मन को आह्लादित,
उनके आशीर्वादों से ही तो होता है हमारा जीवन प्रकाशित,
इतने सारे सदगुणों से गांव रहता है सुसज्जित,
गांव की महिमा है अगम्य-अपार,सब हैं इसकी खूबी से परिचित,
गांव स्नेहों से है भरा,ये बात तो है सर्वविदित,
यहां की इस सुंदरता को देख अंतर्मन भी होता है चकित,
वजह यही है गांव से स्नेह का,गांव है मेरे ह्र्दयपटल पर अंकित!!💓 PLEASE READ FULL QUOTE HERE🙏👇🤓
ममत्व जहाँ कण-कण में रहता निहित,
जहाँ आते ही होता है प्रसन्न चित्त,
मिट्टी की सौंधी खुशबू से जहाँ मन होता है प्रफुल्लित,
जहाँ दुश्मनों का भय नहीं,सारे ही हैं अपने हित,
खेत-खलिहानों की हरियाली देख,अंतर्मन भी होता पुलकित,
द्वेष का कोई भाव नहीं जहां,रहते हैं सब हरदम हर्षित,
छल-प्रपंच से परे हैं सब जहां,कभी न होते किसी के विपरीत,
❤गांव❤🏠
गांव की वसुधा भी स्नेहिल है एवं है अपरिमित,
सूरज की पहली किरणें यहाँ करता है मुख-मंडल ओजित,
सुप्रभात की बेला में यहाँ भँवरे गाते सुंदर गीत,
आमों की डाली पर बैठी कोयलें करती वातावरण गूँजीत,
मधुर स्वरों में गीत सुनाकर करती तन-मन को हर्षित,
तितलियों के मीत-प्रीत यहाँ करती बागों को सुरभित,
और रंग-बिरंगी पुष्पों की खुशबू करती पर्यावरण सुगंधित,
पंछियों के कलरव कानों में गूँजते,अहा!कितना अद्भुत है प्रकृति,
कलकल करती नदियाँ यहाँ समझाती हमें जीवनगति,
पेड़ हरे-भरे देता है हमें वायु एकदम प्रदूषण रहित,
और लहराती फसलें खेतों को करती है शोभित,
इतने मनमोहक प्रकृति पर करते हैं हम तन-मन अर्पित,
बृह्ममुहूर्त में यहाँ सब जाग जाते,होता है जिससे शरीर का हित,
स्त्रीगण की टोली सुबह मंदिर को जाती,करती हैं वो पूजा नित,
देवालयों की सांझ-आरती सुन,मन-मस्तिष्क को होती है शांति की अनुभूति,
इन सारे सकारात्मकता के कारण होता है सबका भाग्य उदित,
बड़े-बुजुर्गों की हँसी-ठिठोली करता है मन को आह्लादित,
उनके आशीर्वादों से ही तो होता है हमारा जीवन प्रकाशित,
इतने सारे सदगुणों से गांव रहता है सुसज्जित,
गांव की महिमा है अगम्य-अपार,सब हैं इसकी खूबी से परिचित,
गांव स्नेहों से है भरा,ये बात तो है सर्वविदित,
यहां की इस सुंदरता को देख अंतर्मन भी होता है चकित,
वजह यही है गांव से स्नेह का,गांव है मेरे ह्र्दयपटल पर अंकित!!💓 PLEASE READ FULL QUOTE HERE🙏👇🤓
ममत्व जहाँ कण-कण में रहता निहित,
जहाँ आते ही होता है प्रसन्न चित्त,
मिट्टी की सौंधी खुशबू से जहाँ मन होता है प्रफुल्लित,
जहाँ दुश्मनों का भय नहीं,सारे ही हैं अपने हित,
खेत-खलिहानों की हरियाली देख,अंतर्मन भी होता पुलकित,
द्वेष का कोई भाव नहीं जहां,रहते हैं सब हरदम हर्षित,
छल-प्रपंच से परे हैं सब जहां,कभी न होते किसी के विपरीत,
rupamjha5990

Rupam Jha

New Creator

PLEASE READ FULL QUOTE HERE🙏👇🤓 ममत्व जहाँ कण-कण में रहता निहित, जहाँ आते ही होता है प्रसन्न चित्त, मिट्टी की सौंधी खुशबू से जहाँ मन होता है प्रफुल्लित, जहाँ दुश्मनों का भय नहीं,सारे ही हैं अपने हित, खेत-खलिहानों की हरियाली देख,अंतर्मन भी होता पुलकित, द्वेष का कोई भाव नहीं जहां,रहते हैं सब हरदम हर्षित, छल-प्रपंच से परे हैं सब जहां,कभी न होते किसी के विपरीत, #yqdidi #yqhindi #अनवरत #bestyqhindiquotes #नवरूप #jhapost