जो चाहते हैं हम, तुम संग बसाना करेंगे हम ये अपना ख्वाब पूरा, चाहे कुछ भी कहे हमसे ज़माना तुम जीवन में हमारे, यकायक ऐसे दाखिल हुए अब दिल तुम्हारा, बन गया है हमारा ठिकाना 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 35 🎀 शीर्षक:- "" सपनों का संसार"" 🎀 शब्द सीमा नहीं है। 🎀 इस प्रतियोगिता में आप सभी को इस शीर्षक पर collab करना है।