Nojoto: Largest Storytelling Platform

आधुनिक युग में तकनीकी का महत्व उसके स्वामित्व के प

आधुनिक युग में तकनीकी का महत्व उसके स्वामित्व के प्रभाव को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं । इस वर्ग में एक अंशदार के रूप में डिजिटाइजेशन प्रमुख भूमिका निर्वाह करता है जिसे हम ठुकरा नहीं सकते हैं ।डिजिटाइजेशन  एक स्वप्न नहीं हकीकत है । जिसके प्रमुख भागीदार के रूप में मां के गर्भ मैं पल रहे शिशु से प्रारंभ कर  प्रौढ़ अवस्था को प्राप्त कर चुके व्यक्ति विशेष को भी अपने मायाजाल में फंसा चुका है । हम एक दिन खाना खाए बिना भी रह सकते हैं परंतु मोबाइल से दूर रहना हमारे लिए मृत्यु से कम नहीं है । सरकार गिर जाए कोई परवाह नहीं परंतु इंटरनेट जिसमें बैंकिंग से प्रारंभ कर ऑनलाइन गेमिंग तक चालू रहना चाहिए वरना हम अपना जीविका उपार्जन करने में अक्षम हो जाएंगे । ऐसा माना जाता है कि भारत ने ही दुनिया को शून्य प्रदान किया था । किसी गणना के आधार पर ही आज भारत सर्वप्रथम चंद्र पर अपना झंडा गाड़ने में सफल हुआ है जिसकी तुलना अगर किसी और तकनीकी से किया जाए तो वह तकनीकी केवल डिजिटाइजेशन ही हो सकता है और कुछ नहीं इसीलिए सब आज इसी के लिए पागल है । उन्हें इसी से पैसा बनाना है इसी से रखना है इसी से अपनी सरकार बनानी है , अपना बहुमूल्य मत भी प्रदान करना है जाने क्या किया हां अपनी भक्ति को भी इसी में ही साझा करना है अपनी प्रेम कहानी भी इसी में लिखती है वह यह है नहीं भारत जिसे हम दो अक्षर मंत्र से ही कुछ विद्युतीय धारा में प्रभाव कर रहे हैं जो भविष्य के लिए एक नई कीर्तिमान स्थापित करेगा ।   भले ही जीवन शैली में आलस आ गया हो परंतु अनेक लोगों का जीवन सुगम और और सरल हो गया है

©Satyaranjan Pattanaik आधुनिक युग, डिजिटलाइजेशन, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन
आधुनिक युग में तकनीकी का महत्व उसके स्वामित्व के प्रभाव को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं । इस वर्ग में एक अंशदार के रूप में डिजिटाइजेशन प्रमुख भूमिका निर्वाह करता है जिसे हम ठुकरा नहीं सकते हैं ।डिजिटाइजेशन  एक स्वप्न नहीं हकीकत है । जिसके प्रमुख भागीदार के रूप में मां के गर्भ मैं पल रहे शिशु से प्रारंभ कर  प्रौढ़ अवस्था को प्राप्त कर चुके व्यक्ति विशेष को भी अपने मायाजाल में फंसा चुका है । हम एक दिन खाना खाए बिना भी रह सकते हैं परंतु मोबाइल से दूर रहना हमारे लिए मृत्यु से कम नहीं है । सरकार गिर जाए कोई परवाह नहीं परंतु इंटरनेट जिसमें बैंकिंग से प्रारंभ कर ऑनलाइन गेमिंग तक चालू रहना चाहिए वरना हम अपना जीविका उपार्जन करने में अक्षम हो जाएंगे । ऐसा माना जाता है कि भारत ने ही दुनिया को शून्य प्रदान किया था । किसी गणना के आधार पर ही आज भारत सर्वप्रथम चंद्र पर अपना झंडा गाड़ने में सफल हुआ है जिसकी तुलना अगर किसी और तकनीकी से किया जाए तो वह तकनीकी केवल डिजिटाइजेशन ही हो सकता है और कुछ नहीं इसीलिए सब आज इसी के लिए पागल है । उन्हें इसी से पैसा बनाना है इसी से रखना है इसी से अपनी सरकार बनानी है , अपना बहुमूल्य मत भी प्रदान करना है जाने क्या किया हां अपनी भक्ति को भी इसी में ही साझा करना है अपनी प्रेम कहानी भी इसी में लिखती है वह यह है नहीं भारत जिसे हम दो अक्षर मंत्र से ही कुछ विद्युतीय धारा में प्रभाव कर रहे हैं जो भविष्य के लिए एक नई कीर्तिमान स्थापित करेगा ।   भले ही जीवन शैली में आलस आ गया हो परंतु अनेक लोगों का जीवन सुगम और और सरल हो गया है

©Satyaranjan Pattanaik आधुनिक युग, डिजिटलाइजेशन, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन

आधुनिक युग, डिजिटलाइजेशन, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन #विचार