Nojoto: Largest Storytelling Platform

चूम लेता और सूंघ लेता दिलवर तुम्हें तुम कोई

चूम लेता और सूंघ लेता दिलवर तुम्हें 
      तुम कोई खिले फूल बाग़ ए गुलाब होती।
दिल से तुम्हें लगाता और उतार लेता जहां 
       दिल से सचमुच नूरी गुल शबाब में होती।
लोग जानते है कि मैं कोई शराबी नहीं 
       यूं पी लेता दिल से मयकश शराब होती।

के एल महोबिया

©K L MAHOBIA
  #दिल से
klmahobia1677

K L MAHOBIA

New Creator