Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर तरफ़ आज शोर है जीवजगत कमजोर है आई कोई महामारी जग

हर तरफ़ आज शोर है
जीवजगत कमजोर है
आई कोई महामारी जग में
जिसका डर है सबके मन में
हवा में इसका ज़ोर है
हर तरफ़ आज शोर है...

पहले ऐसा तो न होता था
यह जग कभी न रोता था
आया है जब से कोरोना
मुश्किल हो गया सबका जीना
यह रोग साँस-चोर है
हर तरफ़ आज शोर है

क्यों होयें हम कमजोर इतना
हात में हो जब औज़ार अपना
एक मुखौटा, एक प्रक्षालक
इनके बिना कहीं जाना घातक
दूर से ही सुंदर मोर है
हर तरफ़ आज शोर है... एक सबक़

#lifelessons #covid19 #coronavirus #staysafe #letsfighttogether #yqpoetry #independenceday
हर तरफ़ आज शोर है
जीवजगत कमजोर है
आई कोई महामारी जग में
जिसका डर है सबके मन में
हवा में इसका ज़ोर है
हर तरफ़ आज शोर है...

पहले ऐसा तो न होता था
यह जग कभी न रोता था
आया है जब से कोरोना
मुश्किल हो गया सबका जीना
यह रोग साँस-चोर है
हर तरफ़ आज शोर है

क्यों होयें हम कमजोर इतना
हात में हो जब औज़ार अपना
एक मुखौटा, एक प्रक्षालक
इनके बिना कहीं जाना घातक
दूर से ही सुंदर मोर है
हर तरफ़ आज शोर है... एक सबक़

#lifelessons #covid19 #coronavirus #staysafe #letsfighttogether #yqpoetry #independenceday