हर तरफ़ आज शोर है जीवजगत कमजोर है आई कोई महामारी जग में जिसका डर है सबके मन में हवा में इसका ज़ोर है हर तरफ़ आज शोर है... पहले ऐसा तो न होता था यह जग कभी न रोता था आया है जब से कोरोना मुश्किल हो गया सबका जीना यह रोग साँस-चोर है हर तरफ़ आज शोर है क्यों होयें हम कमजोर इतना हात में हो जब औज़ार अपना एक मुखौटा, एक प्रक्षालक इनके बिना कहीं जाना घातक दूर से ही सुंदर मोर है हर तरफ़ आज शोर है... एक सबक़ #lifelessons #covid19 #coronavirus #staysafe #letsfighttogether #yqpoetry #independenceday