Nojoto: Largest Storytelling Platform

ओ प्यारी नर्स सुंदर और न्यारी नर्स परीलोक से आई रो

ओ प्यारी नर्स
सुंदर और न्यारी नर्स
परीलोक से आई रोशनी
जगमग-जगमग बहनापा
चिकित्सालय का ओषजन
करुणा की अनवरत अग्निशिखा
कर्मवीर ओजस्विनी
जीवन सजीव
हे कुशल,कौशल
तुम्हारी क्रियाशीलता की कविता
मानवता का चरम है
तुम एक विचारधारा हो
हे, पद्दग्रन्थ गीता आधुनिक जनजीवन में संवाद भर दो! तुमने भेद-भाव को वस्तु रूप दिया है!!

#napowrimo का आज सातवाँ दिन है। 
आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO द्वारा वर्ष 2020 की थीम को नर्स और दाई को समर्पित किया गया है। आज पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस के मरीज़ों का सबसे बड़ा सहारा बन कर आई हैं ये नर्सें। विकट स्थितियों में और कहीं कहीं सुरक्षा उपकरणों की कमी के बावजूद जिस साहस के साथ वे इस मोर्चे पर लड़ रही हैं उसे देख कर दिल से दुआ ही निकलती है।
#नर्स #विश्वस्वास्थ्यदिवस   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #विप्रणु #yqdidi #musings #miscellaneous
ओ प्यारी नर्स
सुंदर और न्यारी नर्स
परीलोक से आई रोशनी
जगमग-जगमग बहनापा
चिकित्सालय का ओषजन
करुणा की अनवरत अग्निशिखा
कर्मवीर ओजस्विनी
जीवन सजीव
हे कुशल,कौशल
तुम्हारी क्रियाशीलता की कविता
मानवता का चरम है
तुम एक विचारधारा हो
हे, पद्दग्रन्थ गीता आधुनिक जनजीवन में संवाद भर दो! तुमने भेद-भाव को वस्तु रूप दिया है!!

#napowrimo का आज सातवाँ दिन है। 
आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO द्वारा वर्ष 2020 की थीम को नर्स और दाई को समर्पित किया गया है। आज पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस के मरीज़ों का सबसे बड़ा सहारा बन कर आई हैं ये नर्सें। विकट स्थितियों में और कहीं कहीं सुरक्षा उपकरणों की कमी के बावजूद जिस साहस के साथ वे इस मोर्चे पर लड़ रही हैं उसे देख कर दिल से दुआ ही निकलती है।
#नर्स #विश्वस्वास्थ्यदिवस   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #विप्रणु #yqdidi #musings #miscellaneous