Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज भी वो दौर याद है, जब स्कूल से आके cd lagake gan

आज भी वो दौर याद है,
जब स्कूल से आके cd lagake gangstar,imran k गाने सुनते थे,

जिसमे kk की आवाज के मजे लेते थे
वो cd से गाने सुनना हसीन दौर था,

जिसमे , तु ही मेरी शब है,सुबह है
बीते लम्हे,आवारापन ,
जिसमें kk के गानों का रंगीन सफर था,

90's के दिनो की यादें आज भी kk के हर गाने से जुड़ी है
जो स्कूल,कॉलेज की यादो की खूबसूरत घड़ी है ,

आज वो एक दौर कही खो गया है
अलविदा कहके आज वो सिंगर की छोड़ गया है

अंत में एक चाहते हैं ना भूलेंगे वो पल 
जो कभी कहता था
हम रहे या ना रहे कल ,पल याद आयेंगे ये पल
writeen by @bhi

©Mr Abhi #RIP_KK
आज भी वो दौर याद है,
जब स्कूल से आके cd lagake gangstar,imran k गाने सुनते थे,

जिसमे kk की आवाज के मजे लेते थे
वो cd से गाने सुनना हसीन दौर था,

जिसमे , तु ही मेरी शब है,सुबह है
बीते लम्हे,आवारापन ,
जिसमें kk के गानों का रंगीन सफर था,

90's के दिनो की यादें आज भी kk के हर गाने से जुड़ी है
जो स्कूल,कॉलेज की यादो की खूबसूरत घड़ी है ,

आज वो एक दौर कही खो गया है
अलविदा कहके आज वो सिंगर की छोड़ गया है

अंत में एक चाहते हैं ना भूलेंगे वो पल 
जो कभी कहता था
हम रहे या ना रहे कल ,पल याद आयेंगे ये पल
writeen by @bhi

©Mr Abhi #RIP_KK
mrabhi5226264411772

Mr Abhi

New Creator