ना मोहब्बत है तुझसे, ना अपनापन इतना गहरा, फिर भी ना जाने क्यों किसी और का तेरे क़रीब होना खलता है मुझे। तूने कभी न महसूस किया वो, जो मैं समझ बैठी, फिर भी ना जाने क्यों तुझपर ऐतबार है मुझे। छोड़ गया तू भी मुझे हर एक ख़ुशी की तरह, फिर भी ना जाने क्यों तेरी दीद का इंतिज़ार है मुझे। फिर भी ना जाने क्यों.. तेरी दीद का इंतिज़ार है मुझे.. #इंतिज़ार #दीद #मोहब्बत #unrequitedlove #yqdidi #yqbaba Photo credit: pinterest