Nojoto: Largest Storytelling Platform

sunset सूर्य अस्त ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ सूर्य के अस्त

sunset सूर्य अस्त
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
सूर्य के अस्त हों जाने को sunset यानि सूर्य अस्त बोलते है
ये बहुत सुन्दर नजारा होता है चारो तरह आकाश लाल, गुलाबी
भगवे रंग का दिखता है ऊपर से काली घटाई छा जाती है जैसे
काला दुपट्टा सूर्य को ढक रहा हों अपने आँचल मे कि अब तू
सो जा आराम कल सुबह से जगा है ऐसा लगता है, सूर्य एक
तेज़ प्रकाश है जो सिर्फ रौशनी ही नहीं देता बल्कि गर्मी भी देता
है जो हमारे बहुत काम आती है लो सूरज तो डूब गया और चाँद
निकलने को है, अंधेरा होने को है, पक्षी भी अपने घर जाने को है
सूर्य अब पूरी तरह अस्त हों चुके, चादर तान सो चुकाे अब चंदा
मामा अपने सुन्दर रूप मे आने को है, चाँदनी बिखराने को है
सूर्य की गर्मी से आकाश गर्म हों गया था अब चाँद की duty है कि
चारो तरह ठंडक करे और night lamp की तरह रात को अपनी
रौशनी से सराबोर करे क्यो कि कल फिर सूर्य निकलेगा और
नभ मे छा जाएगा उजाला बन कर तो अब सब सो जाते है रात
हों चुकी पर चाँद कि duty है रात को जागने की तो gn सब
दोस्तों को 😇शुभ रात्रि 🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #SunSet #sunsets #POOJAUDESHI #Anshuwriter #jiyalalmeena  Raj sharma  Mr.robinsingh Da"Divya Tyagi" 亗ᏚᎪƝᎫᎽᏴᎻᎪⵊ亗 sizu....