तुम आए हो तो कुछ खुशियाँ सबके दिलों में छोड़ जाना कुछ अपनी निशान सबके दिलों को दे जाना ना ज्यादा गर्मी ना ज्यादा ठंडी ऐसे ही बहारों का मौसम हर साल लाया करो।। नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियसितंबर। सितंबर का माह जैसे बरसात की आखिरी बूंदों में बसी मिट्टी की सौंधी खुशबू की तरह है, दिल से उतरकर यादों में बस जाना ही इसकी फितरत है। क्या इस सितंबर आप कागज़ की नावों में कविताएं भरकर बहाएंगे या फिर आने वाले सर्द मौसम के लिए कहानियों के ऊन में खुदको बुन लेंगे?✨ Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और इस माह के प्रति अपने विचार प्रकट करें।