Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर लोग समझ जाते हैं खामोशी को गलत, चुप रहते है

अक्सर लोग समझ जाते हैं खामोशी को गलत,
चुप रहते है कहीं बातों से ना हो जाये कुछ गलत,
आता जाता हर कोई बस बोलना ही तो चाहता है सबको,
सबको देना होता हैं जवाब चुप रहना नाम बुजदिली का,
पर क्या हमेशा चुप रहना होती किसीकी बुजदिली है,
क्या खामोशी में छीपी शिकायतें किसीको नहीं दिखती हैं,
क्यों उम्मीदें की कोई हमें समझे कभी आप समझो किसीको,
जिंदगी कितनी आसान होती हैं बनाते हम खुद मुश्किल है,
फिर कोसना रिश्तों को तरकीब पुरानी लगती हैं,
सुनने का वक्त नहीं या आपको सुनने का वक्त नहीं है,
यही तो अटकी फिर रिश्तों की कहानी लगती हैं,
जो फिर समय के साथ हर रिश्ते की ज़बानी कहती हैं।

©Priya Gour
  🖤🖤
#आजकल 
#realityoflife 
#4March 6:33