Nojoto: Largest Storytelling Platform

Phool quotes in Hindi पुनः एक बार बंसत के आगमन पर

Phool quotes in Hindi पुनः एक बार
बंसत के आगमन पर
खिले है रंग-बिरंगे फूल
लाल-पीले व चटख फूल
देख इन्हें मिट जाता ह्रदयशूल
इस बार रंग इनका 
कुछ ज्यादा ही खुबसूरत है
भीगे है ये फूल
ओस की बूंदो से
      और
जैसे बिछ गये हों
     पलकों में
इस मनमोहक दृश्य को
     देख यह मेरा मन 
आह्लादित हो जाता है
 वातावरण जब
सुगंधित हो उठता है
फूलों की खुशबू से
धरती रंग-बिरंगे फूलों का
      श्रृंगार कर
पूरा बंसतमय 
हो जाती है़...✍

©Aditya Neerav #बंसत
Phool quotes in Hindi पुनः एक बार
बंसत के आगमन पर
खिले है रंग-बिरंगे फूल
लाल-पीले व चटख फूल
देख इन्हें मिट जाता ह्रदयशूल
इस बार रंग इनका 
कुछ ज्यादा ही खुबसूरत है
भीगे है ये फूल
ओस की बूंदो से
      और
जैसे बिछ गये हों
     पलकों में
इस मनमोहक दृश्य को
     देख यह मेरा मन 
आह्लादित हो जाता है
 वातावरण जब
सुगंधित हो उठता है
फूलों की खुशबू से
धरती रंग-बिरंगे फूलों का
      श्रृंगार कर
पूरा बंसतमय 
हो जाती है़...✍

©Aditya Neerav #बंसत