यही तो ज़िन्दग़ी का साज़ है। धड़क रहा है यह , हर दिल मे, साज़े-इश्क़ , मगर बे-आवाज़ है। दिलों के रास्ते ,निगाहों से ग़ुज़रते हैं, कोई नहीं जानता , ये ऐसा राज़ है। तुमसे बात कर के , ख़ुश हो लेते हैं, तू ही तो हमारा कल था, तू ही आज है। बहुत शोर सुनते थे,दिल का, "फिराक़", आज क्यों ख़ामोश , और नासाज़ है।। नमस्कार लेखकों। 🌸 Collab करें #RZMeWriMo_H16 के साथ और अपने ख़्याल व्यक्त करें। अच्छे लेखन को हमारे Instagram पेज पर feature किया जाएगा। (लिंक bio में है।) ❤️ #rz_mewrimo #restzone #collabwithrestzone #yqrestzone #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with Rest Zone