Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंधेरों की हुकूमत है अब दिल के जहान में अब रूह भी

अंधेरों की हुकूमत है अब दिल के जहान में 
अब रूह भी अदमरी सी है एक इंसान में 

ख़ौफ किस बला को कहते हैं मैं नहीं जानता 
रातों को अकेला फिरता हूं दर बदर वक़्ते सूंसान में
 
वो भी अब ऐतबार की क़ुव्वत खो बैठा है शायद 
था बहुत भरोसे वाला एक शख्स मेरी पहचान में 

देखो फिर कहता हूं आपका अपना वो था माना मैंने 
लेकिन काविश को न तलाशियेगा अब कभी जिब्रान में  #NojotoQuote #nojoto #sed #shayri #baat #seedhi #se
अंधेरों की हुकूमत है अब दिल के जहान में 
अब रूह भी अदमरी सी है एक इंसान में 

ख़ौफ किस बला को कहते हैं मैं नहीं जानता 
रातों को अकेला फिरता हूं दर बदर वक़्ते सूंसान में
 
वो भी अब ऐतबार की क़ुव्वत खो बैठा है शायद 
था बहुत भरोसे वाला एक शख्स मेरी पहचान में 

देखो फिर कहता हूं आपका अपना वो था माना मैंने 
लेकिन काविश को न तलाशियेगा अब कभी जिब्रान में  #NojotoQuote #nojoto #sed #shayri #baat #seedhi #se