Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी बहुत जी लिए खुदगर्ज़ी में , अब थोड़ा जीवन दू

ज़िन्दगी बहुत जी लिए खुदगर्ज़ी में ,
अब थोड़ा जीवन दूसरों के लिए भी बिताया जाए !
महकाया रासायनिक सुगंधो से इस तन को कई बार ,
अब परोपकार के चन्दन से रूह को महकाया जाए !

लिया है जन्म जो मानव के रूप में,
तो फिर मानवता का धर्म भी निभाया जाए !
न जाने किस घड़ी इस जीवन पर मौत दस्तक दे देगी ,
उस घड़ी से पहले इस जीवन को सफल बनाया जाए !

                                             पंकज जैन #life#nojoto#help
ज़िन्दगी बहुत जी लिए खुदगर्ज़ी में ,
अब थोड़ा जीवन दूसरों के लिए भी बिताया जाए !
महकाया रासायनिक सुगंधो से इस तन को कई बार ,
अब परोपकार के चन्दन से रूह को महकाया जाए !

लिया है जन्म जो मानव के रूप में,
तो फिर मानवता का धर्म भी निभाया जाए !
न जाने किस घड़ी इस जीवन पर मौत दस्तक दे देगी ,
उस घड़ी से पहले इस जीवन को सफल बनाया जाए !

                                             पंकज जैन #life#nojoto#help