#maa उसने अपनीं मां पर हाथ उठाया,क्योंकि वो बदनसीब था,...??
जिन बेटो को पाकर मां फूली नहीं समाती है...
आज उन्ही बेटो के,हाथो अपनी एकमात्र कुटिया भी गवांती है....?
बदजुबानी की ज्वाला से,बेटे पोते का देखके तेवर अब तो वो डर जाती है...?
उसकी हंसी घर जेवर,सुख चैन,सब छीन लिया,...?
जिन बेटो को पाकर मां फूली नहीं समाती थी....
आज उन्ही बेटो के मरने की,वो मौत की दुआ भी मांगती है...?
लानत है ऐसे बेटो पर, #Talent#HappyNewYear#Corruption#NojotoFilm#shamawriteBebaak