यह छोड़ो कि मैं सब कुछ त्याग दूँगा, निरुद्देश्य हो जाऊँगा, खाली हो जाऊँगा इत्यादि। तुम तो पकड़ो! तुम एक महत उद्देश्य पकड़ो और जीवन उसको दे दो! यही भक्ति है, यही कर्मयोग है। इसी में जीवन का रस है, सार्थकता है। 🙃मनमर्जियां #Shiva #dharm #धर्म #आस्था #Hope #belive #मनमर्जियां