White तेरी आँखों में बसा है कोई गहरा समुंदर, जहाँ हर लहर में मोहब्बत का है सुंदर मंज़र। कभी ठहरी हुई, कभी बहती रवानी, जैसे बारिश के बाद भीगी हो वादी पुरानी। तेरी पलकों पे गिरती हैं चुपचाप घटाएँ, जैसे जंगल में छुपके बहें ठंडी हवाएँ। हर जज़्बात तेरा कोई मधुर गीत लगे, तेरी चुप भी मुझे मीठी प्रीत लगे। तेरा चेहरा सुबह की हल्की धूप जैसा, जो दिल को छूकर दे आराम वैसा। तेरी हँसी फूलों की मासूम खिलखिलाहट, जिसमें जज़्ब है हर रंग की चाहत। तेरी मासूमियत में है जादू अनोखा, जैसे बर्फ़ीली चोटी पे सूरज का झरोखा। तेरे बिना ये जहाँ अधूरा लगे, तेरी बाहों में ही मुकम्मल सवेरा जगे। ©Gaurav's write #love_qoutes #sadshayari