इशà¥à¥˜ में तेरे *"प्रेम सप्ताह"* प्यार के सात दिन सात दिन का प्यार, इश्क़ के साथ होती खट्टी मीठी तकरार। *गुलाब सप्तमी** रोज डे पर पहुँच गया हाथ में लेकर रोज, घुटनों पर बैठकर करने लगा प्रपोज। *प्रस्ताव अष्टमी* गर्लफ्रेंड से तुम मेरी बन जाओ हमसफर, मैं नहीं काट पा रहा हूँ तन्हा अब ये सफर। *चॉकलेट नवमी* चॉकलेट से भी ज़्यादा घोलूंगा मिठास, एक बार तो आ जाओ जानम मेरे पास। *भालू दशमी* सुनो लाया हूँ मैं तुम्हारे लिए टेडी, बनना चाहता हूँ तुम्हारे बच्चों का डैडी। *वचन एकादशी* करता हूँ अब प्रॉमिस साथ मैं निभाऊंगा, सिवा तुम्हारे किसी को नहीं मैं निहारूंगा। *आलिंगन द्वादशी* बांहों में भरने के लिए कब से हूँ बेकरार, गले लगाना चाहता हूँ कसकर मेरे यार। *चुंबन त्रयोदशी* तेरे लबों को इस कदर चाहता हूँ चूम लूं, बिना नशे के मैं मस्ती में थोड़ा सा झूम लूँ! *प्रेम चतुर्दशी* बहुत कर चुकी इंकार अब इकरार कर लो, तुम भी करती हो प्यार यह इज़हार भी कर लो । 🍫🌹🙏सुमित मानधना 'गौरव'🌹🙏🍫 ©SumitGaurav2005 7 दिन का प्यार या प्यार के 7 दिन #dilkibaat #ishk #Love #lovepoem #lovequotes #valentinesweek #ValentineDay #sumitgaurav #laughterkefatke #sumitmandhana love love status loves quotes most romantic love shayari love shayari