Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचा कुछ नहीं मैं धड़कता रहा हूँ । यही रास्ते मैं

बचा कुछ नहीं मैं धड़कता रहा हूँ । 
यही रास्ते मैं भटकता रहा हूँ । 

हक़ीक़त में नज़दीक हम जो नहीं है । 
न मालूम कैसे महकता रहा हूँ 

ख़ुमारी तेरे वस्ल की जो न उतरी 
बहुत देर तक मैं छलकता रहा हूँ 

मुझे अब नशा कोई चढ़ता नहीं था 
तुझे याद करके बहकता रहा हूँ । 

भले लाख हो इस जहाँ में सितारे 
निगाहों में रखके चमकता रहा हूँ । 

मेरी बात हो जाये तुम से कभी 
जो अकेले बहुत मैं चहकता रहा हूँ । #love_like🤗 Priyanka Priyanka Soumya Jain Lakshmi singh Suprabha Jyoti Shaw
बचा कुछ नहीं मैं धड़कता रहा हूँ । 
यही रास्ते मैं भटकता रहा हूँ । 

हक़ीक़त में नज़दीक हम जो नहीं है । 
न मालूम कैसे महकता रहा हूँ 

ख़ुमारी तेरे वस्ल की जो न उतरी 
बहुत देर तक मैं छलकता रहा हूँ 

मुझे अब नशा कोई चढ़ता नहीं था 
तुझे याद करके बहकता रहा हूँ । 

भले लाख हो इस जहाँ में सितारे 
निगाहों में रखके चमकता रहा हूँ । 

मेरी बात हो जाये तुम से कभी 
जो अकेले बहुत मैं चहकता रहा हूँ । #love_like🤗 Priyanka Priyanka Soumya Jain Lakshmi singh Suprabha Jyoti Shaw