Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry बारिश कभी देखी है बारिश की बूंदों क

#OpenPoetry  बारिश

कभी देखी है बारिश 
की बूंदों को
ना उनका कोई घर होता
और ना होता कोई ठिकाना है
धरती की प्यास बुझाती है
ये बारिश बहुत अनोखी है
अलग सी खूबसूरती लाती है
कभी सागर में मिल जाती है
कभी नाले में बह जाती है
फिर भी ना कोई शिकायत करती
ना अपना दर्द जताती है
क्या बादल से बिछड कर 
ये रोती हुई गिर जाती है
या सागर से मिल कर ये 
अपनी अलग दुनिया बनाती है
प्रकृति का सौन्दर्य बढ़ाती है
ये बारिश बहुत अनोखी है
अलग सी खूबसूरती लाती है
सावन के आते ये अपने 
बूंदों से सबको लुभाती है
झरने, झील, नदियों का
जलस्तर भी बढ़ाती है
ये बारिश बहुत अनोखी है
अलग सी खूबसूरती लाती है। #OpenPoetry 
#Nojoto
#barishh
#OpenPoetry  बारिश

कभी देखी है बारिश 
की बूंदों को
ना उनका कोई घर होता
और ना होता कोई ठिकाना है
धरती की प्यास बुझाती है
ये बारिश बहुत अनोखी है
अलग सी खूबसूरती लाती है
कभी सागर में मिल जाती है
कभी नाले में बह जाती है
फिर भी ना कोई शिकायत करती
ना अपना दर्द जताती है
क्या बादल से बिछड कर 
ये रोती हुई गिर जाती है
या सागर से मिल कर ये 
अपनी अलग दुनिया बनाती है
प्रकृति का सौन्दर्य बढ़ाती है
ये बारिश बहुत अनोखी है
अलग सी खूबसूरती लाती है
सावन के आते ये अपने 
बूंदों से सबको लुभाती है
झरने, झील, नदियों का
जलस्तर भी बढ़ाती है
ये बारिश बहुत अनोखी है
अलग सी खूबसूरती लाती है। #OpenPoetry 
#Nojoto
#barishh