वो तोहफ़ा है, खुदा का हमको, पर खुद को नाचीज़ समझते हैं। ग़ज़लों नज़्मों में है माहिर वो तो, कविताओं में भी गज़ब ही लय है। मेरे अभिन्न मित्र और अनुज हैं, मगर फिर भी खौफ कायम है। कूट कूट कर हुनर भरा है इनमे, मगर इतना सा भी ना घमंड है। सारी दुनिया भले दूर हो जाये, ये रहते हमेशा ही मेरे संग है। जन्मदिन है इनका क्या कहूँ, बस दुआ में इनको याद करूँ। आसमां से भी ऊँचा मुकाम हो, खुश रहे, यही मैं फरियाद करूँ। Ashish मित्र, अनुज, वाईज़, किस किस नाम से पुकारूँ आपको। और क्या ही मैं कह दूँ। बहुत खुशकिस्मत हूँ कि आपने अपने मित्रों की श्रेणी में हमको रखा और इतना आदर, मान-सम्मान और प्यार दिया। इसका मैं सदियव आभारी रहूँगा। जन्मदिन की आशीष शुभकामनाएँ। आप हमेशा शिखर पर रहें। और खुश रहें। आपका अग्रज, पवन 'इकराश़' #YaBaba #YqDidi #ikraashnaama #HappyBirthday #ख़ाकसार