Nojoto: Largest Storytelling Platform

सरकशो का बेकसों पे हो रहा तशदुदे इंतकाम हरदम, रकीब

सरकशो का बेकसों पे हो रहा तशदुदे इंतकाम हरदम,
रकीबों की साजिशों से रहा है,अपनों पे इल्जाम हरदम//१

बातिल की महफिल में जो करते है,हां में हां हरदम,वो
खुद हैं ख़तावार,और लगाए तहज़ीब पे इल्ज़ाम हरदम//२

अदालते अदू में गुर्गों ने दी है गवाही हरदम,के
माफियों ने लगाए,मजलूमों पे संगीन इल्ज़ाम हरदम//३

बदस्तूर बदगुमानी उनकी रहती है जारी,किसको 
लगाए लगाम,और किसको दे इल्जाम हरदम//५

*इशरर्तों ने तो उनकी जीस्ते संवार डाली,होता है,
हौंसला ए मसर्रत में *अदीब पे कोहराम हरदम//५

तोहमतें तशददूद में जीना नही मुनासिब,अब"शमा"
को लगता नहीं है अच्छा,मजहब पर इंतकाम हरदम//६
#shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #ballet सरकशो का*बेकसों पे हो रहा तशदुदे इंतकाम हरदम,रकीबों की साजिशों से रहा है,अपनों पे इल्जाम हरदम//१*असहाय

बातिल की महफिल में जो करते है,हां में हां हरदम,वो खुद हैं ख़तावार,और लगाए तहज़ीब पे इल्ज़ाम हरदम//२

अदालते*अदू में गुर्गों ने दी है गवाही हरदम,के माफियों ने लगाए,मजलूमों पे संगीन इल्ज़ाम हरदम//३*शत्रु

बदस्तूर बदगुमानी उनकी रहती है जारी,किसको लगाए लगाम,और किसको दे इल्जाम हरदम//५

#ballet सरकशो का*बेकसों पे हो रहा तशदुदे इंतकाम हरदम,रकीबों की साजिशों से रहा है,अपनों पे इल्जाम हरदम//१*असहाय बातिल की महफिल में जो करते है,हां में हां हरदम,वो खुद हैं ख़तावार,और लगाए तहज़ीब पे इल्ज़ाम हरदम//२ अदालते*अदू में गुर्गों ने दी है गवाही हरदम,के माफियों ने लगाए,मजलूमों पे संगीन इल्ज़ाम हरदम//३*शत्रु बदस्तूर बदगुमानी उनकी रहती है जारी,किसको लगाए लगाम,और किसको दे इल्जाम हरदम//५ #Trending #writersofindia #poetsofindia #explorepage #poetrycorner #viralpage #shamawritesBebaak #2023Recap

693 Views