याद तो होगा वो दिन वो अनकही बातें तेरा खूब सारा बोलना मेरा न चाहते हुए भी सुनना वो बाते, मेरा न सुनना पर तेरा फिर भी सुनना वो बातें लेकिन क्या तुमने कभी सुनी मेरी वो अनकही बातें तेरा खूब पटर पटर बोलना पर मेरा तेरी आँखों मे खो कर तेरी बातो को सुनना पर क्या तुमने कभी सुना मेरी आँखों से वो अनकही बातें।। #poetry_of_psp #psp_की_कविता #psp_के_शब्द