तिरंगे की बुलंदी को कभी झुकने नही देंगे, विष उगलते सांपो के हम फन कुचल देंगे। पड़ोसी घुसपैठियों को सरहद ना छूने देंगे, जमीं के लिए जान ले लेंगे या जान दे देंगे। जानता नही ड्रेगन की ये भारत विशाल है, अस्त्र शस्त्र से सुसज्जित दल बेमिसाल है। घमंड में आजमा मत हिंदुस्ता की ताकत, महावीर देश भक्तो की भूमि है यह भारत। युद्ध लड़ने के लिए मजबूर न कर हमको, भारत माता के लाल धूल चटा देंगे तुमको। JP lodhi 30/06/2020 #IndiaLoveNojoto #Nojotorigenal #Nojotonews #Nojotoofilms #Nojotohindi #poetry