जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा होगा। तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया? तुमने क्या पैदा किया, जो नष्ट हो गया? तुमने जो लिया, यहीं से लिया। जो दिया, यहीं पर दिया। जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था, और कल किसी और का होगा। परिवर्तन ही संसार का नियम है। जय श्री कृष्णा 🙏 ©KhaultiSyahi #Couple #happened #Happen #Happiness #khaultisyahi #Life_experience ✍️ Ψ(≧ω≦)Ψ #realityoflife #Truth_of_Life #think #Love ❤