Nojoto: Largest Storytelling Platform

काश‌ मैं पार्थ हो जाऊं, तो वो मेरे सखा बन जाएं, र

काश‌ मैं पार्थ हो जाऊं, तो वो मेरे सखा बन जाएं,
 रुके अगर कदम, तो वो मुझे चलना सिखाए,
 लड़खड़ाऊ अगर मैं, तो कान्हा संभालने आ जाएं,
 एक युद्ध अर्जुन ने किया था,एक युद्ध मैं खुद से करूं,
 मार्ग धर्म का चुनू,और वो मेरे सार्थी बन जाए,
 भटकूं अगर मैं  तो माधव, गीता का उपदेश देने आ जाएं 
काश मैं पार्थ हो जाऊं, तो  वो मेरे सखा बन जाएं।।

©TAMANNA KAUSHAL
  #सखा Sethi Ji usFAUJI  ram singh yadav pramodini mohapatra Jugal Kisओर