शहद से मीठा और ग़ुलाब सा सुंदर है। ये कोई रेत का बहका हुआ बवंडर है। इश्क़ के बारे में बड़े शायरों ने लिखा ! मेरे लिए तो जैसे ये ताजा चुकंदर है। 🎀 Challenge-383 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 4 पंक्तियों अथवा 25 शब्दों में अपनी रचना लिखिए।