अक्सर महफ़िल में जाकर हम, हर किसी के दिल पर छा जाते हैं......... हमारी गज़लें सुनने के लिए तो, अब हमारे रकीब भी आ जाते हैं.......... जो कभी रहते थे हमारी बाहो में, अब वो किसी और के हो गए हैं........... मगर महफ़िल में हमारी कभी-कभी, आकर वो भी हाज़िरी लगा जाते हैं........ ©Poet Maddy अक्सर महफ़िल में जाकर हम, हर किसी के दिल पर छा जाते हैं......... #Gathering#Heart#Listen#Gazal#Enemy#Arms........