अपनी तबस्सुम को यूं ही, सदा बनाए रखना मेरी जान....... तुम्हारी ये तबस्सुम ही हमें, लिखने पर मजबूर करती है......... और बीच-बीच में हमसे तुम, मिलती भी रहा करो मेरी जान...... क्योंकि न मिलने की आदत भी, चाहने वालों को दूर करती है........ ©Poet Maddy अपनी तबस्सुम को यूं ही, सदा बनाए रखना मेरी जान....... #Smile#Forever#Dear#Force#Write#MeetUp#Habit.........