Nojoto: Largest Storytelling Platform

गिर गिर कर उठने की कोशिश ने ऊंचा उठा दिया मर मर के

गिर गिर कर उठने की कोशिश ने
ऊंचा उठा दिया
मर मर के जीने की कोशिश ने
जीना सीखा दिया
आंधियों ने पाला है हमको
अब तुफानों का खौफ नहीं
हार हुई बाज़ी को जीतना,
इसी हुनर ने हमको
इंसा बना दिया

©Kiran Rathore
  #fall