जो कभी संतुष्ट ना हो , वो है मन । ये मन ही तो है जो हर चीज अपने सामने अच्छा ही चाहता है, ये मन ही तो है जो खराब चीजों को देखना नहीं चाहता। क्योंकि ये मन कभी संतुष्ट ही नहीं होता , हमेशा बहुत ज्यादा और लोगो से बेहतर पाना चाहता है।। ©Diaryreena #मन #मनकहे_अनकही #मनका #girl