Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज्ञान बिन कोई काम नहीं, शिक्षा बिन जीव का आधार नही

ज्ञान बिन कोई काम नहीं,
शिक्षा बिन जीव का आधार नहीं,
विद्यालय बना आज व्यापार है,
इस व्यापार में पिस रहे आज के युवा हजार है,
शिक्षा के नाम पर शिक्षक बना व्यापारी,
खरीदार बनी युवा पीढ़ी हमारी,
शिक्षा का मोल नहीं रूपये का मोल है,
सीखती युवा पीढ़ी यही हर रोज है,
ज्ञान देने का ना कोई मोल जाने,
तो ज्ञान अर्जित करने का मोल कोई क्या पहचाने,
बता शिष्य गुरु में तूने क्या पाया,
रुपए कमाने का व्यापारी जवाब आया,
नंबर लाने को प्रेरित करते,
ज्ञान अर्जन को नहीं,
ज्ञान अर्जन को प्रेरित करो,
व्यापार करने को नहीं,
तब सार्थक होगा शिक्षा का आधार,
तब तत्पर होगा युवा शिक्षक बनने को महान!

©Shayari#Ayushi #Shikshak #Shiksha #Poetry #poem #follow #Like #Vidyarthi 

#Books
ज्ञान बिन कोई काम नहीं,
शिक्षा बिन जीव का आधार नहीं,
विद्यालय बना आज व्यापार है,
इस व्यापार में पिस रहे आज के युवा हजार है,
शिक्षा के नाम पर शिक्षक बना व्यापारी,
खरीदार बनी युवा पीढ़ी हमारी,
शिक्षा का मोल नहीं रूपये का मोल है,
सीखती युवा पीढ़ी यही हर रोज है,
ज्ञान देने का ना कोई मोल जाने,
तो ज्ञान अर्जित करने का मोल कोई क्या पहचाने,
बता शिष्य गुरु में तूने क्या पाया,
रुपए कमाने का व्यापारी जवाब आया,
नंबर लाने को प्रेरित करते,
ज्ञान अर्जन को नहीं,
ज्ञान अर्जन को प्रेरित करो,
व्यापार करने को नहीं,
तब सार्थक होगा शिक्षा का आधार,
तब तत्पर होगा युवा शिक्षक बनने को महान!

©Shayari#Ayushi #Shikshak #Shiksha #Poetry #poem #follow #Like #Vidyarthi 

#Books