राधा के बिना आधे हैं कृष्णा, कृष्ण के बिना आधी है राधा, दोनों जब मिलते पूरे हो जाते हैं, क्यों ये बंधन कोई समझ ना पाते, राधे कृष्णा के प्रेम को अधूरा प्रेम बताते, जो पूर्ण एक दूसरे से वो कैसे अधूरे हो जाते, कहते हैं कान्हा ने किया राधा को बदनाम, फिर क्यों कान्हा से पहले लेते राधा नाम, गर कृष्ण शरीर हैं तो राधा उनकी आत्मा, दोनों के संयुक्त नाम वाचन से मिलते परमात्मा, जो आज कोई दे राधा कृष्णा का वास्ता, उनके प्रेम की जानलो पहले पराकाष्ठा । ©Priya Gour राधा कृष्णा❤ #कृष्णा #प्रेम #राधा #23Sept 10:25 #truelove #Trust #Nojoto