रूकना हमने सीखा नहीं चलते ही हम जाते हैं हम वो लोग हैं जो किस्मत से लड़कर अपना हक पाते हैं डराती है हमको रातें काली दिन के उजालों में हम मुस्कुराते हैं हम वो लोग हैं जो किस्मत से लड़कर अपना हक पाते हैं #NojotoQuote