Nojoto: Largest Storytelling Platform

है शांत स्वभाव और गंभीर बातें, बिन कुछ कहे बहुत कु

है शांत स्वभाव और गंभीर बातें,
बिन कुछ कहे बहुत कुछ कर जाते,
सोच हमेशा ऊंची रहती है इनकी,
मिलती साईं से पहचान है जिनकी।

सबका साथ ये देते है जब जरूरत हो,
एक सच्चे दोस्त की आप मूरत हो,
जिम्मेदारियां भी आप बखूब निभाते हो,
अपने नाम के सच्चे अर्थ को सार्थक बनाते हो,
कुछ गुण तो मिलता है तभी तो साईं कहलाते हो।

ज्ञान से भरपूर फिर भी सीखने को मुस्तैद हो,
जितना जाना उतना खोजा पर कहां तुम में कोई ऐब हो,
कामना करते है पूरी हर ख्वाहिश हो आपकी,
आज खुशियों के बीच मने जश्न आपके नाम की,
ईश्वर पूरी करे बिन पूछे आपकी मनोकामना,
जन्मदिवस पर है यही शुभकामना। Sai
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqhindi #yqbhashkar #yqdidichallenge #yqbabachallenge
है शांत स्वभाव और गंभीर बातें,
बिन कुछ कहे बहुत कुछ कर जाते,
सोच हमेशा ऊंची रहती है इनकी,
मिलती साईं से पहचान है जिनकी।

सबका साथ ये देते है जब जरूरत हो,
एक सच्चे दोस्त की आप मूरत हो,
जिम्मेदारियां भी आप बखूब निभाते हो,
अपने नाम के सच्चे अर्थ को सार्थक बनाते हो,
कुछ गुण तो मिलता है तभी तो साईं कहलाते हो।

ज्ञान से भरपूर फिर भी सीखने को मुस्तैद हो,
जितना जाना उतना खोजा पर कहां तुम में कोई ऐब हो,
कामना करते है पूरी हर ख्वाहिश हो आपकी,
आज खुशियों के बीच मने जश्न आपके नाम की,
ईश्वर पूरी करे बिन पूछे आपकी मनोकामना,
जन्मदिवस पर है यही शुभकामना। Sai
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqhindi #yqbhashkar #yqdidichallenge #yqbabachallenge
sbhaskar7100

S. Bhaskar

New Creator