तुम अब लौट आओ मुझको इस कदर ना सताओ मै टूट के बिखर जाऊ इस तरह ना आजमाओ सुनो ना अब नहीं करूंगी मै वो चिढ चिढ़ी सी बातें ना अब सक करुँगी ना करुँगी गैर सी मुलाकाते मै फिर वो प्यारी सी तेरी पहली मोहब्बत बन जउगी मै फिर वो पहली मुस्कुराहट तेरे होटो से मुस्कुराऊगी सुनो ना नहीं पुछुगी तुमसे तुम्हारी हर पल की खबर तुम्हारे बिन अब मेरा हर पल बन रहा है दीमक का शहर अब तो तुम लौट आओ मुझको इस कदर ना सताओ मै टूट के बिखर जाऊ बस करो अब तो ना आजमाओ अब तो ना आजमाओ #NojotoQuote लौट आओ