एक नामुकम्मल दास्तां (भाग: पंचम (प्रथम) ) अनुशीर्षक में पढ़ें **'मध्यांतर' के बाद की कहानी ज़ारी है। Shraddha जी। ये आपकी वजह से है और आपके लिये है। शुक्रिया प्रेरित करने के लिये की इसे मैं आगे बढ़ा सकूँ। इसके पहले के भाग पढ़ने के लिये #eknaamuqammaldaastaan इस लिंक पर आप क्लिक कर सकते हैं। ******************************* वो अपनी नई ऑफ़िस में एच आर डिपार्टमेंट में फॉर्म भर रहा था। जोइनिंग फोर्मलिटीज़ पूरी कर रहा था जब एक मैसेज नोटिफ़िकेशन आया उसके फेसबुक मेसेंज़र पर।