Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे दागे ♥️तुम दे गए तुम्हे इसकी खबर नहीं मेरे हा

मुझे दागे ♥️तुम दे गए तुम्हे
इसकी खबर नहीं
मेरे हाल तो बेहाल है तुम्हे चैन
है क़रार है
दिले फुरकते तड़प ना तू
यु देता है जान क्यों 
प्यारी आँखों को तू नाम का कर
उनके से बिछड़ने का तू गम ना कर
वो तेरे है और तेरे है
उन्हें तेरा भी ख़याल है
अभी उनको है परेशानिया
अभी कुछ तो वो परेशान है
तू ज़रा अभी सब्र तो कर
वो आये गे वो आएगे

©NIKHAT الفاظ جو دل کو چھو لے
  #गुम ना कर ♥️ Riti sonkar ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ heartlessrj1297 Anshu writer J P Lodhi.  ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक Manak desai Ambika Mallik Lalit Saxena Anamika Sharma  Ambika Mallik Aditya kumar prasad अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) shashi kala mahto