“मौसम का लुत्फ़” ये हसीन मौसम ये नज़ारे ये बारिश ये हवाएंँ लगता है मोहब्बत ने फिर हमें याद किया है मौसम का लुत्फ़ लेने के लिए निकल पड़ते हैं रिमझिम बारिश में भीगने के लिए इस बारिश के मौसम में चेहरा आपका हसीन लगता है अगर इजाजत हो मैं भी थोड़ा लुत्फ़ ले लूँ अगर आपको बुरा ना लगे मौसम का चढ़ा ऐसा खुमार मन करता चीख कर कह दूंँ हमको तुमसे है प्यार।। #kkमौसमकालुत्फ़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #similethougths