आज गया था खुद को दिखाने एक तजुर्बेकार हकीम पर,
आते आते उनसे पूछा, अच्छी सेहत के लिए कोई परहेज़
बताइए!
वो बोले याद रखिए: किसी बेवफ़ा से ना कभी दिल लगाइए!
जिसे आदत हो अंधेरे की, उसके लिए कभी ना खुद को जलाइए!
अगर फिर भी कर बैठो ये गुनाह इश्क का,
तो चुप चाप दर्द सहिए और मुकुराइए!
किसी बेवफ़ा से ना कभी दिल लगाइए! #betrayal#unfaithful#kpspoetry#kpsquotes#kpsshayari