Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम क्या है? प्यार वो है जब मेरी माँ मुझे चूमती

प्रेम क्या है?
प्यार वो है जब मेरी माँ मुझे चूमती है और कहती है मेरा बच्चा लाखों में एक है...
प्यार वो है जब आप काम से वापस आते हैं और पापा कहते हैं 'अरे बेटा!  आज बहुत देर हो चुकी है।  प्यार वो होता है जब आपकी भाभी कहती है, 'अरे हीरो, मैंने तेरे लिए लड़की देखी है, किसी और को पसंद हो तो बोल देना'
प्यार वो है जब भाई कहे 'भाई टेंशन मत लो, मैं तुम्हारे साथ हूं
प्यार तब होता है जब आपका मूडलेस और आपकी बहन कहती है
चलो भाई, कहीं घूमने चलते हैं।
 प्यार तब होता है जब आपका सबसे अच्छा दोस्त आपको गले लगाता है और कहता है
तुम्हारे बिना मजा नहीं आता मेरे दोस्त...
ये सभी प्यार के बेहतरीन पल हैं .....

सिर्फ बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड होना ही प्यार नहीं है...

©VK3044
  #hatelovestory